प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जाड़ोली सहित चार स्टेशनों का किया वर्चुअल शिलान्यास
रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जाड़ोली सहित चार स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास किया। जाड़ोली में आयोजित शिलान्यास समारोह में अनेक अतिथि और गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतीय रेलों को गति देने के लिए रेलों और स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने को लेकर 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और दस वंदे भारत ट्रेनें विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित की हैं । जाड़ोली स्टेशन पर मालगोदाम और खेड़ली,मंडावर,नंदबई में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का भी विडियो कांफ्रेंस के जरिए शिलान्यास किया गया।
जाड़ोली स्टेशन पर शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया जिसमें कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और स्टेशन मास्टर राधेश्याम मीणा और स्टाफ द्वारा डिप्टी चीफ इंजीनियर गति शक्ति, सांसद रौजीता कोली के प्रतिनिधि रुपेंद्र सिंह,आगरा से इंस्पेक्टर मुकेश गुप्ता ब्रजनगर एस एच ओ खुशीराम यादव, एजीएसटी अनुज पांडे, आरबीएस सीनियर सैकेंडरी विद्यालय के चैयरमैन रामसिंह यादव का बुके भेंट कर शाॅल औढा कर स्वागत किया गया। और स्टेशन मास्टर राधेश्याम मीणा द्वारा विश्वकर्मा समाज के शिल्पकारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस दौरान ग्राम पंचायत मिलकपुर सरपंच गुलाब सैनी,चिडवाई सरपंच सुरेश वर्मा, सैंथली के पूर्व सरपंच जगदीश मीणा, पूर्व पंच ईसाक खां,राशन डीलर नरेश लखईणआ सहित आसपास की दस ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।