बड़ी धूमधाम से भरा गुणी वालें हनुमान जी का मेला
कोटपुतली बहरोड़ जिले के नारायणपुर।निकटवर्ती तालवृक्ष के गुणी वाले हनुमान मंदिर का वार्षिक उत्सव और विशाल मेला बड़े ही धूमधाम से भरवाया गया। मेले में आसपास के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के मंदिर में पहुंचकर धोक लगाकर सुखी जीवन की कामनाएं की । गुणी वाले हनुमान मंदिर की आसपास के गांवों में बडी मान्यता है। मेले के दिन भक्त हाथों में बाबा का निशान लेकर पैदल यात्रा कर बाबा के मंदिर पहुंचते हैं। यहां बाकी दिनों में भी मंगलवार और शनिवार के दिन भक्तों का भीड़ बनी रहती है। वार्षिक उत्सव और मेले के अवसर पर हनुमान मंदिर को भव्य तरीके से संजाया गया। मंदिर के सामने बाबा के दर्शन करने के लिए भक्तों की लम्बी कतार लगी हुई है। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग लाइन लगाकर मन्दिर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।मेले के अवसर पर सुबह ग्रामीण बाबा को खीर चूरमे का भोग लगाते है। इस दौरान मेले में महिलाओं और बच्चों के खिलौने की दुकानें लगी हुई है, जिसमें महिलाएं और बच्चे जमकर खरीददारी कर रहे हैं। मेला कमेटी की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं, जिसको लेकर नारायणपुर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
- बिल्लूराम सैनी