ग्राम मोठुका स्कूली बच्चों को दिलवाई नशा न करनें की शपथ
कोटपुतली बहरोड़ जिले के बानसूर।निकटवर्ती ग्राम मोठुका के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत् शनिवार को स्कूली बच्चों को नशा नहीं करने और नशीले पदार्थों से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य ने बताया कि राज्य सरकार और जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत राजस्थान नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने और नशा नहीं करने की शपथ दिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों की लत व्यक्ति का जीवन ही नहीं बल्कि उसके परिवार को भी खत्म कर देती है। नशे से खुद का नुकसान ही नहीं होता सामाजिक क्षति भी होती है। हम सबको नशीले पदार्थों के खिलाफ़ जागरूकता के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने स्कूली बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने परिवार और आसपास में कोई भी नशा करता है तो उसे जागरूक कर नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताएं। इस दौरान स्कूल स्टाफ और छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।
- बिल्लूराम सैनी