पवाना अहीर की छात्रा सोनल मीणा इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित
बतौर अवार्ड दस हजार रुपए प्राप्ति पर ग्राम सरपंच व प्राचार्य ने छात्रा का किया सम्मान
कोटपूतली।के ग्राम पवाना अहीर स्थानीय सेठ मूलचंद प्रभूदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 की छात्रा सोनल मीणा इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित हुई है। छात्रा सोनल मीणा की इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत सरपंच पूरणमल खटीक व प्राचार्य महेश चंद यादव ने छात्रा को सम्मानित कर प्रोत्साहन प्रदान किया।प्राचार्य महेश चंद यादव ने बताया कि भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक इंस्पायर्ड योजना का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा देश की सरकारी व निजी विद्यालयों में 10 - 15 वर्ष आयु वर्ग के कक्षा 6 से 10 में अध्ययनरत छात्रों के मौलिक और नवीन विचारों की रचनात्मक संस्कृति को बढ़ावा देने, नवोन्मेषी सोच पैदा करने, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि पैदा करना है। इसके अंतर्गत छात्रों में जागरूकता लाने के लिए प्रोजेक्ट बनवाया जाता है जिसमें चयनित होने वाले मानक प्रतिभागियों को दस हजार रुपए का ईनाम दिया जाता है। जिससे बच्चों को आगे बढ़ते रहने में आर्थिक मदद भी मिलती है। उन्होंने कहा कि 'इनोवेशन इन सांइस परस्यूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च ' (इंस्पायर) अवार्ड के लिए छात्रों द्वारा आइडिया/इनोवेशन का चयन नवीनतम, सामाजिक प्रयोज्यता, पर्यावरण, उपयोगकर्ता और मौजूदा समान प्रौद्योगिकी पर तुलनात्मक लाभ पर आधारित होता है। जो छात्रों में कौशल व रचनात्मकता का विकास करता है। सरपंच पूरणमल खटीक ने छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रोत्साहन प्रदान करते हुए कहा कि सभी बच्चों को इसी तरह मेहनत कर कुछ नया करने की कोशिश करते रहना चाहिए। इस दौरान विद्यालय में नशा मुक्ति के लिए शपथ भी दिलाई गई।
- बिल्लूराम सैनी