केन्द्र सरकार के अन्तरिम बजट में भारत की समृद्धि का संकल्प- हरिद्वारी लाल स्वामी

Feb 2, 2024 - 19:29
 0
केन्द्र सरकार के अन्तरिम बजट में भारत की समृद्धि का संकल्प- हरिद्वारी लाल स्वामी

कोटपुतली (बिल्लूराम सैनी) बहरोड़ जिले के पावटा पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए-2 की केन्द्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा गुरूवार को लोकसभा चुनाव से पूर्व संसद में देश का अन्तरिम बजट प्रस्तुत किया गया। बजट में आम आदमी सहित भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बजट की सराहना की ।पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं भाजपा नेता भाई हरिद्वारी लाल स्वामी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में आत्मनिर्भर व विकसित भारत की समृद्धि का संकल्प व भाजपा के अन्त्योदय का विजन है। यह बजट वर्ष 2047 तक भारत को विकसित, वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली, सम्पन्न व समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए कार्य करेगा। देश के हर गरीब को पक्का मकान मिले, इसके लिए अगले 05 वर्षो में 02 करोड़ अतिरिक्त मकानों के निर्माण का कार्य शुरू करने का प्रण कमजोर वर्ग के उत्थान व कल्याण को समर्पित है। केन्द्र सरकार का महिला, गरीब, युवा व किसान जातियों पर फोकस है। और रूफटॉप सोलराईजेशन से 01 करोड़ परिवारों को प्रतिमाह 300 यूनिट नि:शुल्क बिजली, 01 हजार से अधिक नये एयर क्राफ्ट के ऑर्डर से देश में सु:खद बदलाव आयेगें। 03 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य, सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन, मातृ व शिशु देखरेख की योजनाओं को बढ़ावा, 14 वर्ष तक की बालिकाओं के टीकाकरण जैसी योजनायें देश की मातृ शक्ति को समर्पित है। स्वामी ने कहा कि इलैक्ट्रीक गाडिय़ों को बढ़ावा, 50 वर्षो के लिए 01 लाख करोड़ रूपयों के ब्याज मुक्त ऋण से देश में गाँव, गरीब, किसान, पिछड़ा, दलित, शोषित व वंचित वर्गो की जीवन शैली में प्रगति हुई हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................