फाहरी गांव (गोविन्दगढ़) में हुई गौकसी की घटना का खुलासा दो मुलजिम गिरफ्तार
गठित टीम द्वारा प्रकरण की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन कर प्रकरण से संबंधित भौतिक एवं मौखिक साक्ष्य इकट्ठा कर प्रकरण घटना का खुलासा कर प्रकरण घटना से वांछित 2 मुल्जिमो को गिरफ्तार किया ।
गोविन्दगढ़ अलवर
गोविंदगढ़ (अलवर )गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में 18 मई 2020 को फाहरी बास मैं हुई गोकशी की घटना का खुलासा करने में गोविंदगढ़ थाना पुलिस को कामयाबी प्राप्त हुई है गौरतलब है कि क्षेत्र में गोकशी की घटना होने से काफी तनाव उत्पन्न हो गया था
18 मई को फाहरी बास के जंगलों में एक पुराने कुएं में मृत गोवंश के अवशेष पड़े हुए होने की सूचना मिली जहां मौके पर परिवादी सुरेन्द्र सिंह जटसिक्ख निवासी फाहरी का बास थाना गोविंदगढ़ ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा खेत मेरे घर से 300 मीटर की दूरी पर है जहां मैं सवेरे मेरे खेत पर गया तो मुझे बदबू गंध महसूस हुई कुएं में झांक कर देखा तो कुएं में गाय की खाल ,गाय का सिंर ,आमाशय वगैरा पड़े हुए थे जिसकी सूचना ग्राम वासियों व सरपंच को दी जिन्होंने पुलिस को फोन कर मौके पर बुला लिया कोई अज्ञात व्यक्ति कुएं में गोवंश की गोकशी कर उसके अवशेषों को कुएं में डाल गया है उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी
पुलिस के द्वारा मुकदमा नम्बर 76/2020 धारा 3,5,8 आरबीए एक्ट में दर्ज कर जांच शुरू की गई जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख जिला अलवर द्वारा प्रकरण की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए प्रकरण घटना का खुलासा कर वांछित मुलजिम को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए गए । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी सज्जन सिंह नेहरा, सहायक उप निरीक्षक श्रवण कुमार ,कॉन्स्टेबल विनोद कुमार ,कांस्टेबल आजीत सिंह एवं कॉन्स्टेबल बच्चन सिंह की विशेष टीम का गठन किया गया
गठित टीम द्वारा प्रकरण की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन कर प्रकरण से संबंधित भौतिक एवं मौखिक साक्ष्य इकट्ठा कर प्रकरण घटना का खुलासा कर प्रकरण घटना से वांछित मुलजिम इमरान उर्फ इम्मी पुत्र अहमद जाति मेव उम्र 32 वर्ष निवासी फाहरी बास व जाकर पुत्र लीला जाति फ़क़ीर मुसलमान उम्र 35 वर्ष निवासी फाहरी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अभी अन्य वांछित मुलाजिमों की तलाश जारी है
गोविन्दगढ़ से अमित खेड़ापति की रिपोर्ट