बीएसएनल की हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की बुकिंग शुरु
गोलाकाबास,अलवर ( रितीक शर्मा)
गोलाकाबास/किशोरी भारत संचार निगम लिमिटेड अलवर के द्वारा शुक्रवार को कस्बे के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में बीएसएनल एवं आर आई एस एल के सौजन्य से हाई स्पीड इंटरनेट सेवा के 11 कनेक्शन बुक किए गए। भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक ज्ञान चंद मीणा ने बताया कि 6 कनेक्शन आरआईएसएल के सौजन्य से बुक किए गए एवं बीएसएनएल उद्यमी योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए जय दुर्गा लाइब्रेरी किशोरी में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान की गई । उन्होंने बताया कि ग्राहकों मॉडेम एवं इंस्टालेशन हेतु कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा । कनेक्शन लेने के बाद टीवी, वीडियो कॉल, ओटीटी प्लेटफार्म की सुविधा मिलेगी । वाईफाई लगने से एक ही प्रकार के चार से पांच सदस्य का इंटरनेट का खर्चा भी बचेगा बीएसएनल की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत पर पांच कनेक्शन गांव के सरकारी कार्यालय में दिए जाएंगे । इसमें शिक्षा, चिकित्सा, आंगनबाड़ी, किसान सेवा केंद्र, पुलिस कार्यालय सहित अन्य विभाग भी इंटरनेट की सुविधा ले सकेंगे । उन्होंने बताया कि हाई स्पीड इंटरनेट सेवा के माध्यम से ग्रामीण आवे घर बैठे टीवी पर खेती बाड़ी की जानकारी ले सकेंगे और बच्चे भी ऑनलाइन शिक्षा लेकर आगे बढ़ सकेंगे इसके लिए भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा फाइबर डाली जा रही है । केंद्र सरकार ने यह जिम्मेदारी बीएसएनल को सौंपी है । इस दौरान उप मंडल अधिकारी हरकेश मीना,कनिष्ठ अभियंता रवि जैन, गिर्राज बंजारा व थानागाजी ब्लॉक के चैनल पार्टनर आदि मौजूद थे।