अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाचार्य ने कहा करे योग रहे निरोग
कठूमर (अशोक भारद्वाज):-
उपखंड मुख्यालय पर स्थित पंचायत समिति परिसर में बुधवार को योगेश भारद्वाज योगाचार्य पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा लोगों को प्रणायाम, सूर्य नमस्कार, मर्कटासन, धनुरासन भस्त्रिका कपालभाति अनुलोम विलोम सहित अनेक योगाभ्यास कराए गए। और इस दौरान बताया कि संपूर्ण विश्व में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ है। योग हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है प्रत्येक को नियमित योग करना चाहिए। योग के द्वारा आनंदमय जीवन जिया जा सकता है।
इधर उपखंड के जहाडू पंचायत में योग शिक्षक संतोष द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महिला पुरुषों व बच्चों को योग कराए गए और साथ ही उनसे से अपने जीवन में योग अपनाने तथा प्रतिदिन योग करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विकास अधिकारी शिवराम मीणा, राजकीय बालिका शिक्षा की प्रधानाध्यापिका बीना मीणा, भूमि दत्त शर्मा, ब्लॉक समन्वयक मनोज भारद्वाज, महेश चौधरी, देवेश भारद्वाज, चंद्र प्रकाश शर्मा, दिलीप शर्मा,रमण लाल अग्रवाल,प्रधानाचार्य डालचन्द मीना, सरपंच प्रहलाद,सचिव रामनरेश, पटवारी खुशी राम यादव, पीटीआई कैलाश चंद आदि मौजूद रहे।