सकट में कलाकारों ने ढांचा दंगल में सुनाई धार्मिक व पौराणिक कथाएं
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) सकट कस्बे की काली पहाड़ी की तलहेटी में स्थित नट बाबा व सती माता के स्थान पर बुधवार को ग्रामीणों के सहयोग से एकदिवसीय ढांचा दंगल एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। यहां आयोजित ढांचा दंगल में रिंकू कुंडला इंद्राज बीधोता एवं अभिषेक बसवा एंड पार्टी के कलाकारों ने राजा भर्तृहरि, सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र, शिव पार्वती, राधा कृष्ण एवं रामायण महा भारत ग्रंथो से जुड़ी कई धार्मिक एवं पौराणिक कथाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं कार्यक्रम के दौरान पाईं का गुवाड़ा के डांसर श्रीराम मीणा ने भजनों पर नृत्य कर लोगों का खुब मनोरंजन किया और वाहवाही लूटी व श्रोताओं को देर तक रोके रखा। यहां आयोजित भंडारे में सकट मंडावरी देवती सहित कई गांवो के श्रद्धालु पहुंचे और पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान पहुंचे जन प्रतिनिधियों का ग्रामीणों द्वारा फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।