अटल भूजल योजना अन्तर्गत एनपीएमयू एवं विश्व बैंक प्रतिनिधियों का क्षेत्रिय भ्रमण
दौसा (राजस्थान/ सुमित कुमार बैरवा) नेशनल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट( एनपीएमयू ) अटल भूजल योजना , दिल्ली से श्रीमान् सुजीत सिन्हा(टीम लीडर) शांतनु गर्ग( जेंडर एक्सपर) विश्व बैंक के प्रतिनिधि एम.के. गोयल, सलाहकार, स्वाति डोगरा, सामाजिक सलाहकार द्वारा राजस्थान राज्य के दौसा जिले के पंचायत समिति-नांगल राजावतान की ग्राम पंचायत-आलूदा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया तथा क्षेत्र के लाभार्थियों से अटल भूजल योजना के अन्तर्गत बनाये जा रहे जल सुरक्षा योजना में महिला भागीदारी के साथ साथ जन सहभागिता के बारें में विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली गई साथ ही क्षेत्र में योजनान्तर्गत की जा रही पर्यावरण एवं आईईसी गतिविधिया व भूजल संरक्षण कार्यो की गतिविधि फिल्ड टेस्टिंग किट, पीजोमीटर, स्प्रिंकलर, पाइपलाईन, फार्म पौंड, उद्यानिकी एवं कृषि गतिविधियों का फील्ड मे निरीक्षण किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम मे लगभग 100 लोगो ने भाग लिया। आईईसी एक्सपर्ट एसपीएमयू टीम सोमेंद्र पाल एवंअन्य सदस्य जन संवाद व फील्ड निरीक्षण के दौरान साथ रहे। जन संवाद कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधन इकाई,दौसा, के नोडल ऑफिसर श्रीमान् विवेक कुमार मीणा एवं ग्राम पंचायत आलूदा के सरपंच रजनी देवी बैरवा, डीपीएमयू के आईईसी एवं कृषि विषेषज्ञ द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।