गगवाना में प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का हुआ बहिष्कार
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 23 जून महुआ विधानसभा क्षेत्र की गगवाना ग्राम पंचायत में शुक्रवार को प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए प्रशासन गांव के संग शिविर का वहां के ग्रामीणों ने बहिष्कार करते हुए जमकर विरोध जताया। जानकारी के अनुसार महुआ विधानसभा क्षेत्र की टूडियाना, बालाहेड़ी और गगवाना ग्राम पंचायत को महुवा पंचायत समिति से कई वर्ष पहले हटाकर बैजूपाडा नवगठित पंचायत समिति में जोड़ दिया गया था। जिसे लेकर इन तीनों ग्राम पंचायतों के लोगों ने पंच सरपंच चुनाव का बहिष्कार करने के साथ राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर आयोजित किए जाने वाले शिविरों का बहिष्कार कर रखा है। बुधवार को जब प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजित किया गया तो वहां के ग्रामीणों ने उसका बहिष्कार किया और किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन करवाने से इनकार कर दिया। वहां पहुंचे तहसीलदार हरकेश मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों की समझाइश की लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। नतीजा यह रहा कि प्रशासन के नुमाइंदे शिविर स्थल पर खाली बैठे रहे। लेकिन ग्रामीणों ने उनसे कोई भी कार्य नहीं करवाया यहां तक कि सरकार की योजनाओं का भी उन्होंने बहिष्कार कर दिया। इस संबंध में ग्रामीणों ने तहसीलदार हरकेश मीणा को एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें सरकार से तीनों ग्राम पंचायतों को महुआ पंचायत समिति में जोड़ने की मांग की