नौगांवा कस्बे की छात्राऔ ने कुश्ती प्रतियोगिता में मारी बाजी
नौगांवा (अलवर, राजस्थान/ छगन चेतीवाल) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की 3 छात्राओं ने जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीत हासिल कर राज्य स्तर पर अपना स्थान पक्का कर लिया है महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बच्चन सिंह ने बताया कि शारीरिक शिक्षक फजरु खान और टीम प्रभारी सुशीला मीणा की मेहनत रंग लाई है बता दें कि ढीगावड़ा राजगढ़ में आयोजित 67वीं जिला स्तरीय 17 वर्षीय छात्रा कुश्ती प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा नेहा रानी मोनिका शर्मा और बबीता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गांव के साथ विद्यालय अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है साथ ही विद्यालय की छात्रा ज्योति सैनी सपना सैनी और पूजा सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है प्रथम स्थान प्राप्त तीनों छात्राएं नेहा रानी मोनिका शर्मा और बबीता अब राज्य स्तर पर खेलने के लिए पाली जिले की बाली तहसील में जाएंगी जैसे ही यह बच्चियों मेडल जीतकर अपने विद्यालय आकर पहुंची विद्यालय स्टाफ में खुशी के लहर दौड़ गई पहली बार नौगांवा कस्बे की बच्चियों का राज्यस्तर पर चैयन होने पर भामाशाऔ ने इन बच्चियों को खेलने के लिए अपनी ओर से आठ कुश्ती वाले गद्दो की घोषणा कर दी और कहां की आप विद्यालय गांव के लिए मेडल लाओ ग्राउंड की व्यवस्था हम करेंगे प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय आने वाली बच्चियों को पुष्प अर्पित कर शील्ड व डायरी पेन से सम्मानित किया गया इस मौके पर नरेश चन्द जैन पत्रकार श्यामवीर पटेल एचपी गैस एजेंसी समाजसेवी गुलशन पटेल