ग्राम पंचायत रामबास के द्वारा 20 जून से चलाया जाएगा नाला सफाई अभियान,नालो में कचरा डालने वाले होंगे चिन्हित
रामबास /अलवर
ग्राम पंचायत रामबास विगत कई वर्षो से नालो के गंदे पानी के निकास की व्यवस्था नही होने से आमजन और व्यापारीवर्ग परेशान था जिसे लेकर आमजन एवं व्यापारियों नए प्रशासन को कई बार शिकायती पत्र , ज्ञापन एवं 181 के माध्यम से शिकायते भी दर्ज करवाई थी वही दुसरे गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तर की जनसुनवाई में भी शिकायत दर्ज करवाई गई थी लेकिन जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होने से आमजन में काफी रोष देखने को भी मिल रहा था
अब ग्राम पंचायत रामबास के द्वारा 20 जून से नालो की सफाई करने का विशेष अभियान चला रही है जिससे लोगो को आ रही परेशानियों को दूर किया जा सके जिसके लिए पुरे क्षेत्र में लाऊडस्पीकर के माध्यम से प्रचार करवाकर सभी को सूचित करते हुए दुकानों के बहार किए हुए अतिक्रमण को हटा लेने के लिए कहा है जिससे सफाई अभियान में किसी प्रकार की बाधा उत्त्पन्न ना हो क्योकि लोगो के द्वारा नालो पर अतिक्रमण किया हुआ है और नाले अवरुद्द होने के कारण कई वर्षो भरे हुए है
सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद (कुन्ना) ने बताया की जो लोग नालो में कचरा डालते है उन्हें चिन्हित करते हुए उनको नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया जाएगा जिससे नालो में सफाई रह सकेगी क्योंकि लोग नालो में पोलीथिन,कोल्डड्रिंक की बोतल , प्लास्टिक के गिलासों को डाल देते है जिससे नाले अवरुद्द हो जाते है जल्द ही पंचायत के द्वारा पोलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा जिससे इसके पोलीथिन से मुक्ति मिल सके
वही जिलापार्षद नीलम जगदीश सोनी के द्वारा उपखण्ड अधिकारी , जिलाप्रमुख अलवर, विधायक रामगढ साफिया जुबेर खान, मेवात विकास बोर्ड के चेयरमेंन जुबेर खान को ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया था माह के दुसरे गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तर की जनसुनवाई में भी जिलापार्षद के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत रामबास क्षेत्र में रामगढ मोड़ से कस्बे की तरफ आने वाले मार्ग पर तो दुकानदारो के द्वारा प्रशासन के द्वारा बनाए गए नालो को मिट्टी से भर दिया गया और वहां पर अतिक्रमण कर लिया गया जिससे पानी के निकास की व्यवस्था फेल हो गई और बरसात का पानी सडक पर भरने से सीमेंटेड सडक भी समय से पूर्व ही क्षतिग्रस्त हो गई नालो के बंद होने से CHC गोविन्दगढ़ में बरसात के समय बाढ़ के हालात हो जाते है जिससे वहां आने वाले मरीजो को भी काफी समस्याए होती है
और यही हाल कदम कोलोनी स्थित रोडवेज बस स्टेण्ड का है जहाँ पर गंदे पानी के निकास की व्यवस्था नही होने पर सारा पानी रोडवेज बस स्टेण्ड की भूमि पर भर जाता है जिसके कारण वहां पर बसों का संचालन प्रारम्भ नही हो पा रहा है अब तो यह हालत है कि गंदे पानी के कारण दुर्गन्ध , मच्छरों से सभी का जीना दूभर हो रहा है
अब शायद ग्राम पंचायत रामबास एवं प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान से लोगो को राहत मिल सके नही तो विगत 2 की हल्की बारिश ने ही यहाँ पर बाढ़ के से हालात पैदा कर दिए थे