पिकअप व बोलेरो में हुई भिड़ंत:बाइक चालक की चपेट में आने से हुई मौत, 6 महिला सहित 9 जने गंभीर घायल
दिल्ली अलवर हाईवे रोड पर रामनगर के समीप पड़ी मृत भैंस को बचाने के चक्कर में पिकअप व बोलेरो गाड़ी में हुई आपस में भयानक भिड़ंत,साइड में बाइक चालक की चपेट में आने से हुई मौत, 6 महिला सहित 9 जने गंभीर घायल ।
रामगढ़,अलवर
रामगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के रामनगर के समीप दिल्ली अलवर हाईवे रोड पर पड़ी मृत भैंस को बचाने के चक्कर में रात्रि नौ बजे बाद पिकअप गाड़ी व बोलेरो में आमने-सामने भयानक टक्कर हो गई । भिड़ंत इतनी भयानक हुई कि साइड में जा रहे एक बाइक चालक को भी चपेट में ले लिया। बाइक चालक श्रवन पुत्र धर्म सिंह जाति माली निवासी इंदपुर थाना गोविंदगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई । बाइक पर पीछे बैठे अमरजीत सैनी निवासी इंदुपुर को रामगढ़ हॉस्पिटल से अलवर रैफर कर दिया गया । बोलेरो गाड़ी में चालक सहित रेशमी, सुमना, रेशमी, पशमीना, जमीला, ज्यादा 6 महिला व काम, असम इस्माइल और एक बच्चा अजान सभी निवासियान कचरोटी थाना गोविंदगढ गंभीर घायल हो गए जिसे रामगढ़ सीएचसी पर लेकर पहुंचे जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए अलवर रेफर कर दिया । पिकअप गाड़ी चालक साजिद को भी अलवर रैफर किया गया व उसमें बैठे एक युवक राकेश को मामूली चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ।
दुर्घटना के बाद रात्रि में रोड पर लोगों का लगा जमावड़ा
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पंहुच जाम खुलवा मृतक बाइक चालक सरवन के शव को रात्रि में रामगढ़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया । डाक्टर द्वारा सुबह पंचनामा के आधार पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया । रामगढ़ थाने पर अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना की कोई रिपोर्ट नहीं दी है ।
एएसआई बंसीलाल ने बताया कि रामनगर के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली सूचना के बाद मैं ,हैड कांस्टेबल अमीचंद, कांस्टेबल श्यामलाल, सतीस व गाडी चालक जितेन्दर के साथ मौके पर पंहुचे तो पिकअप गाड़ी व बोलेरो गाड़ी पलटी मिली पास में बाइक चालक गंभीर हालत में रोड पर पड़ा मिला। जिसे रामगढ़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । एक्सीडेंट में घायल 6 महिलाओं सहित सभी को अलवर रैफर कर दिया गया एक की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई । सुबह मृतक बाइक चालक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है ।