क्षेत्र में गणगौर उत्सव धूमधाम से मनाया
पहाड़ी ,भरतपुर (भगवानदास)
पहाड़ी। क्षेत्र में महिला, बालिकाओ ने घर घर मे गणगौर माता का ब्रत रखकर पूजा पाठ कर सुहागन होने व अच्छा वर मिलने की कामना की है। भगवान शंकर और पार्वती के रूप की पूजा गौर और ईसर के रूप में की जाती है. गणगौर की पूजा सुखी दांपत्य जीवन के लिए की जाती है. इसलिए गणगौर को सुहाग का पर्व भी कहा जाता है
महिलाओ ने मिटटी की गणगौर बनाकर उनको नए नए कपडे पहनाकर हरी हरी घास का आसन बना कर उनको विराजमान कर गौर ए गणगौर माता के भजन गाकर पार्वती माता की पूजा की गई है। सुहागिनो ने अमर सुहाग का कुॅवारियोय ने अच्छा वर का बरदान मांग कर बुर्जगो का आर्शीवाद लेकर गणगौर उत्सव मनाया गया।घरो मे पूजा पाठ के सकलपारे, गुणा आदि पकवान बनाऐ गए