सीकरी में मां और छोटे भाई को जिंदा जलाने वाला बेटा हरियाणा से गिरफ्तार
मृतक राजेश द्वारा आरोपी बंशी की दुकान से सस्ते दाम पर फल बेचने व छींटाकशी करने के कारण रंजिशवश आरोपी बंशीलाल ने योजना बनाकर अपने छोटे भाई राजेश उर्फ राजू पर पेट्रॉल छिडक कर जला दिया इसमे मां व बेटे दोनों झुलस गए । इसमें राजेश की सोमवार को व सुमित्रा देवी की मंगलवार को मौत हो गयी ।
सीकरी ,भरतपुर
भरतपुर जिले के सीकरी थाना इलाके में छोटे भाई और मां पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में सीकरी थाना पुलिस ने भी आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ आग लगाने के मामले में युवक के बाद मां की भी मंगलवार देर शाम मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित्रा पत्नि रामप्रकाश जाति खत्री उम्र 74 साल निवासी कस्वा सीकरी ने पर्चा बयान दिया कि 03.2023 को समय लगभग रात्रि 9.30 बजे की बात है। मै रोटी बना रही थी तभी मेरा लडका बंशी गाली देता हुआ आया व हमारे घर मे पैट्रोल छिडक कर आग लगा दी जिससे मैं व मेरा लडका राजेश उर्फ राजू दोनों जल गये। आग से मेरे पूरा शरीर जल गया झुलस गया बाद मे हमारे चिल्लाने पर बंशी भाग गया। साथ ही पीड़ित राजेश ने बयान दिया कि बंशी के साथ उसकी पत्नि आशा उर्फ कोमल भी साथ थी। इस पर्चा बयान पर धारा 307, 34 आईपीसी में मामला दर्ज कर जाँच प्रारम्भ की गई । रोहतक में ईलाज के दौरान पीड़ित राजेश उर्फ राजू की मृत्यु हो जाने पर पीटीबीडी अस्पताल रोहतक पहॅूच कर मृतक राजेश उर्फ राजू की लाश का पोस्टमार्टम करवाकर पीएमआर प्राप्त कर उक्त प्रकरण में जुर्म धारा 302 भा.द.सं. जोडी गई।
आरोपी बंशी व मृतक राजेश दोनो सगे भाई है तथा दोनों ही कस्बा सीकरी में पास-पास में फल का ठेला लगाते है। मृतक राजेश द्वारा आरोपी बंशी की दुकान से सस्ते दाम पर फल बेचने व छींटाकशी करने के कारण रंजिशवश आरोपी बंशीलाल ने योजना बनाकर अपने छोटे भाई राजेश उर्फ राजू पर पेट्रॉल छिडक कर जला दिया इसमे मां व बेटे दोनों झुलस गए । इसमें राजेश की सोमवार को व सुमित्रा देवी की मंगलवार को मौत हो गयी ।
कार्यवाही - उच्चधिकारियों के आदेशानुसार थानाधिकारी नरेशचन्द उ.नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी बंशी की तलाश हेतु मुखबिर लगाए गए तथा तकनीकी सहायता से आरोपी बंशी को सोहना जिला गुरूग्राम ( हरियाणा) बस स्टेण्ड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । आरोपी बंशी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। आरोपी बंशी काफी शातिर प्रवृति का बदमाश है जिसने घटना के बाद से ही अपना मोबाईल फोन स्वीच ऑफ किया हुआ था तथा अपनी किसी रिश्तेदारी में भी नही गया ।