मिनी सचिवालय नारायणपुर ग्राम सभा में वोटर लिस्ट का पठन वाचन का कार्य शुरू
नारायणपुर (कोटपुटली-बहरोड, राजस्थान/ भारत कुमार शर्मा ) तहसील नारायणपुर मिनी सचिवालय में ग्राम सभा का आयोजन हुआ जिसमें बूथ लेवल अधिकारियों ने मतदाता सूचियों का पठन वाचन किया बीएलओ डॉ भीम सिंह जाट ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2023 के तहत मिनी सचिवालय नारायणपुर में ग्राम सभा में मतदाता सूचियों का पठन और वाचन किया गया उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत मतदाताओं का नाम जोड़ना हटाना संशोधन स्थानांतरण किया जा रहा है मतदाता स्वयं भी VHA /NVSP App के द्वारा अपना नाम जोड़ सकता है बीएलओ ने यह भी बताया कि मतदान करने जाएं तब एपिक कार्ड यानी मतदाता पहचान पत्र अवश्य ले जाएं आदि जानकारियां दी गई सुपरवाइजर को बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा ASD आदि की सूचनाएं उपलब्ध कराई गई इस अवसर पर ग्रामवासी अंगूरी सद्दाम खान बनवारी बुद्धाराम जगदीश छोटेलाल पप्पू राम महावीर मनोज रिछपाल कालूराम सेन आदि तथा एसीबीईओ बानसूर इंद्राज गुर्जर नारायणपुर विकास अधिकारी शीशराम जाट कनिष्क लिपिक पूरणमल गुर्जर बीएलओ सुपरवाइजर उत्तम सैनी माधव सिंह नरूका बजरंग सैनी सूगाराम रिंकू सुमेर अखिलेश नरेश श्रवण जाट आदर्श आदि बीएलओ उपस्थित थे