शिक्षकों ने दी प्रेरणा भामाशाह आए आगे: सीसीटीवी कैमरे और वाटर कूलर किया भेट
नारायणपुर (कोटपूली-बहरोड, राजस्थान/ भारत कुमार शर्मा ) नारायणपुर समीपवर्ती ग्राम पंचायत विजयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस 2023 के पर्व पर विद्यालय स्टाफ तथा सोहनलाल मीणा की प्रेरणा से भामाशाह उत्तम चंद मीणा ने विद्यालय में एक वाटर कूलर तथा सीसीटीवी लगवाने की घोषणा की । जिसे उन्होंने लगवा कर विद्यालय को भेंट कर दिया । इसमें भामाशाह के लगभग 61000 का खर्चा आया ।भामाशाह ने के इस पुनीत कार्य से विद्यालय की दशा बदल गई । सीसीटीवी कैमरा से जहां विद्यालय में सुरक्षा का माहौल बना है वहीं वाटर कूलर से ठंडा पानी पीकर विद्यालय के बच्चे पहले नहीं समा रहे हैं।
इस मौके पर मोहनलाल वर्मा सरपंच विजयपुर, सोहनलाल मीणा एवं ग्रामवासी मौजूद रहे । विद्यालय स्टाफ एसएमसी तथा एसडीएमसी के सदस्यों ने भामाशाह का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। आज दिनांक 26.8.2023 को विद्यालय स्टाफ तथा विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया जिसमें 25 छायादार तथा फलदार वृक्ष लगाए गए। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राजेश चौधरी ने बताया कि वृक्षारोपण से विद्यालय में हरा भरा तथा खुशनुमा माहौल बनेगा, साथ ही उन्होंने बच्चों को वृक्षों के महत्व के बारे में समझाया तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।