जन समस्या: बहरोड वाया सोडावास, मुंडावर, खैरथल मार्ग पर रोडवेज की बसें कम होने से यात्री परेशान
सोडावास (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) सड़क मार्ग पर यात्रा के लिए रोडवेज बसें आमजन की एक सुगम साधन है । आज भी शहर व गांव सहित क्षेत्रों में रोडवेज यात्रियों के लिए यात्रा का एक प्रमुख वाहन है। बहरोड़ वाया सोडावास, मुंडावर ,खैरथल की सड़क मार्ग पर यात्रियों को यात्रा की सुविधा देने का जिम्मा कोटपूतली डिपो का है मगर बड़ी अजीब विडम्बना है कि सबसे अधिक आय देने वाला कोटपूतली डिपो का यह सड़क मार्ग है ।
मगर इस सड़क मार्ग पर मात्र रोडवेज की चार बसे संचालन कर रही है। जो ऊँट के मुँह में जीरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। इस मार्ग पर बसों का संचालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है । ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो रही है। साथ ही रोडवेज का रेवेन्यू भी प्रभावित होता है। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जांगिड़ पीपली, हटूंडी ग्राम पंचायत सरपंच मूलचंद शर्मा, मुंडावर प्रधान प्रतिनिधि महेश गुप्ता , सोडावास सरपंच सरजीत चौधरी, मुंडावर सरपंच सोनू भारद्वाज , पीपली सरपंच उमेश यादव ने इस मार्ग पर नियमित बसें चलाए जाने के लिए कोटपूतली डिपो प्रबंधक से फोन से मुलाकात कर इस मार्ग पर नियमित बसे चलाए जाने की मांग की है ।
पवन सैनी (प्रबंधक, राजस्थान परिवहन निगम कोटपूतली डिपो) का कहना हैं कि:- सड़क मार्ग पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा बसों को नुकसान पहुंचाया उसके कारण बसों की अव्यवस्था हुई है। हम एक-दो दिन में ही इस सड़क मार्ग पर पूर्ण रूप से बसें चला देंगे!