रामगढ़ उपखंड के चौमा में गंदे पानी की समस्या से तंग आकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ उपखंड के चौमा गांव में सीनियर सैकण्डरी विद्यालय के सामने से लेकर श्मशान घाट तक करीब आधा किलोमीटर दूर तक मुख्य सड़क मार्ग पर हमेशा खडा रहता है गंदा पानी। जिससे नौगांवा, अलावडा, रामगढ, अलवर जाने वाले वाहन चालकों, स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। यह समस्या पिछले 3 वर्ष से लगातार बनी हुई है कारण है कस्बे से आने वाले गंदे पानी के निकासी की कोई माकूल व्यवस्था ना होना। पूर्व में गांव के गंदे पानी को सीनियर सैकण्डरी विद्यालय के पीछे स्थित जोहड़ में छोड़ा जाता था , लेकिन जोहड़ के तीन तरफ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण जोहड़ सिमट कर रह गया और गंदे पानी से बीमारियां फैलने के अंदेशे के विरोध में मोहल्ले वालों ने जोहड़ में पानी नहीं जाने दे रहे । इधर सड़क के दोनों तरफ के खेत वालों ने सड़क के किनारे मेढ ऊंची कर दी जिससे पानी निकासी की कोई व्यवस्था ना होने के कारण हमेशा सड़क पर गंदा पानी खड़ा रहता है और इस गंदे पानी से होकर ही सभी ग्रामीणों को निकलना पड़ता है साथ ही यदि गांव में कोई मौत हो जाए तो उन्हें भी गंदे पानी के अंदर से होते हुए अर्थी को श्मशान घाट तक लाया जाता है जबकि इस बार से अनेकों उच्च अधिकारी विधायक और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि निकलते रहते हैं लेकिन कोई भी गंदे पानी के निकास की सुचारु व्यवस्था कराने की ओर ध्यान नहीं दे रहा। जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने मंगलवार सीनियर सेकंडरी विद्यालय के नजदीक सड़क पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से गंदे पानी के निकास की सुचारू व्यवस्था कराने की मांग की है।