एनजीओ संस्था से पंचायतों की सामाजिक अंकेक्षण कराने के विरोध में सरपंच संघ ने जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन: आंदोलन की दी चेतावनी
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ पंचायत समिति के सरपंच संघ अध्यक्ष वीर सिंह चौधरी के नेतृत्व में रामगढ़ के अनेक सरपंचों ने जिला कलेक्टर के नाम विकास अधिकारी रामदयाल को ज्ञापन सौंप विरोध जताया और एनजीओ संस्था से सामाजिक अंकेक्षण कराए जाने के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन में लिखा है कि राजीविका द्वारा ग्राम पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण कर ग्राम पंचायतों के कार्य को बाधित किया जा रहा है और लोगों को पंचायतों के खिलाफ भड़काया जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायतों के कार्य पूरा करने में विलंब हो रहा है। एनजीओ संस्थाओं से कराए जाने वाले सामाजिक अंकेक्षण पर राज्य सरकार द्वारा अगस्त 22 में रोक लगा दी गई है उसके बावजूद भी सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा है जिसका सरपंच संघ विरोध करता है।उसके बावजूद भी कराया गया तो मजबूरन सरपंच संघ को धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। ज्ञापन देने के दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष नर्मदा वीर सिंह चौधरी, संयोजक भूपेंद्र सिंह, सरपंच कल्लू खां, सरपंच इंसाफ खां, सरपंच श्रीमती बसमीना, सरपंच रामा, सरपंच अनीसा मौजूद रहे।