जिला कलेक्टर की पहल पर स्कूल के बच्चों ने लंपी बीमारी के इलाज के लिए दवाएं व खाद्य सामग्री देकर निभाया अपना कर्तव्य
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी के बच्चों व विद्यालय स्टाफ ने दौसा जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की पहल पर महुआ उपखंड मुख्यालय की श्री कृष्ण गोपाल गौशालाके समीप चल रहे लंपी बीमारी से ग्रस्त गौ माता व नंदीयों के लिए दवाएं व खाद्य सामग्री सेंटर प्रबंधक गोपुत्र अवधेश अवस्थी को उपलब्ध कराई,, विद्यालय के निदेशक विनय बोहरा ने बताया कि 2 अक्टूबर को दौसा जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी के निर्देशानुसार, विद्यालय ने अपने गरबा डांडिया कार्यक्रम में, ' गौमाताओं में फैल रहे लंपी वाइरस की रोकथाम हेतु चिकित्सा फंड डोनेशन बॉक्स' बनाकर डोनेशन इकठ्ठा किया गया।
इसके बाद विद्यालय में पढ रहे छात्र छात्राओ एवम् विद्यालय स्टाफ ने अपनी सामर्थ्य अनुसार गौमाता चिकित्सा फंड में गौ दान दिया। बुधवार को चिकित्सा फंड बॉक्स को विद्यालय के निदेशक विनय बोहरा सह निदेशक विकास बोहरा प्रिंसिपल ओम नागर गौ पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गौ पुत्र अवधेश अवस्थी के सम्मुख खोला गया और सम्पूर्ण धनराशि को लंपी से ग्रस्त बीमार गौ माता व नंदीयों के लिए महुआ किला स्थित क्वारंटाइन सेंटर गौशाला में दान करते हुए, उन्होंने कहा कि समाज के सभी धर्म प्रेमी बंधुओं के साथ आमजन व स्वयंसेवी संस्थाओं भामाशाह को गौमाता की चिकित्सा हेतु तन मन धन से आगे आकर अपना अपना अंशदान इकट्ठा कर लंपी बीमारी से ग्रस्त गौ माता नंदीयो के लिए चारा पानी दवाओं के लिए क्वारंटाइन सेंटर व गौशालाओं में देते हुए अन्य लोगों को सेवा कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए, जिससे हमारी आने वाली भावी पीढ़ियों को भी गौमाता का अमृत रूपी दुग्ध पंच द्रव के साथ आशीर्वाद प्राप्त होता रहें, और उनके अंदर दिव्य गुणों का संचार हो। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने कौरन टाइम सेंटर महुआ किले व श्री कृष्ण गोपाल गौशाला महुआ का निरीक्षण कर अपने हाथों से गुड व हरी सब्जियां गौ माताओं के लिए वितरण की