बाल संरक्षण के मुद्दों को लेकर की संगोष्ठी
मंडावर (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) सोनू आदर्श विद्या मन्दिर समिति गढ़ हिम्मत सिंह में बाल संरक्षण मुद्दों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,, जिसमें संस्था सचिव अनिल शर्मा ने देवउठनी ग्यारस के सावे पर होने वाले बाल विवाह को रोकने की पहल करते हुए बताया कि हमें बाल विवाह रोकने और बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी कर हिम्मत सिंह, रींदली, हल्दैना, कोट, मुनापुरा, टीकरी, किशोरपुर, भण्डपुरा, गोपालगढ़ , के गांव आमजन तक पहुंचाना है और साथ ही क्षेत्र में बाल विवाह रोकने का हर संभव प्रयास करना है संस्था कार्यकर्ता रमाकांत शर्मा ने बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दों बाल विवाह बाल मजदूरी बाल तस्करी से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी साथ ही सभी ने गौसेवा करने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर संस्था सचिव अनिल शर्मा , समाज सेवक रमाकांत शर्मा , विवेक कुमार, नरेश कुमार मीणा ,अशोक अग्रवाल, विष्णु कश्यप ,राजू बारी ,बनवारी लाल सैनी, रवि कुमार शर्मा सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे |