पंचायत मुख्यालय व विद्यालय के पास सडक के किनारे जर्जर पडा कुआ दे रहा हादसो को न्यौता
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र की पिनान पंचायत मुख्यालय पर गुरिया से पिनान जाने वाली मुख्य सड़क के बिल्कुल ही किनारे पर ही एक जर्जर , खण्डहर कुआ बहुत पुराना है जो 60--70 फुट गहरा भी है और इसी कुआ के पास सड़क मे भी घूमाव है लेकिन इसकी परवाह ना तो पीडब्लूडी रैणी के ही है और ना ही सम्बन्धित जिम्मेदार सरपंच के ही।
किसी ना किसी दिन बडा हादसा भी हो सकता है इस सडक किनारे जर्जर खण्डहर कुआ से क्योंकि सभी राहगीर इसी सड़क से रात दिन आते जाते रहते है। और तो और इसी जर्जर खण्डहर कुआ के पास ही एक निजी स्कूल ज्ञान ज्योति विधा मंदिर के नाम से भी जिसमे 12 वी तक के विधार्थी अध्ययनरत है ऐसे मे कभी भी कोई भी हादसा होने का डर तो रहता ही है वैसे भी खुले मुह के कुआ तथा जर्जर खण्डहर स्थिति मे होना भी आमजन के हित मे खतरनाक ही है।
यह खबर आमजन के हित मे है इसलिए इस पर पीडब्लूडी रैणी को भी ध्यान देना चाहिए और सम्बन्धित ग्राम पंचायत सरपंच को भी ध्यान देना चाहिए तथा स्थानीय विधायक तथा रैणी प्रशासन को भी इसकी और ध्यान देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इस समय पर यह जर्जर खण्डहर कुआ बरसात के पानी से लबालब फुल भरा हुआ है ऐसे मे खतरा होने की और भी ज्यादा सम्भावना बनी रहती है। यह दृश्य आप रैणी (अलवर) की पिनान पंचायत मुख्यालय पर टहटडा से पिनान जाने वाली पीडब्लूडी रैणी की मुख्य सड़क के बिल्कुल ही किनारे पर देख सकते है।