भूपेंद्र बैरवा (थूमडा) का नीट परीक्षा में चयन होने पर बधाई देने पहुंचे रैणी क्षेत्र से सर्वसमाज के प्रतिष्ठित नागरिक
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के थूमडा गांव के बैरवा समाज से गरीब परिवार से भूपेंद्र बैरवा ने ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूल से 12 वी तक पढाई कर प्रथम प्रयास मे ही नीट की परीक्षा पास कर ग्रामीण क्षेत्र मे छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर दिया है।
रैणी क्षेत्र मे इस सफलता की चर्चा हर गांव मे हो रही है तथा क्षेत्र मे खुशी की लहर छाई हुई है। भूपेंद्र का हर समाज की तरफ से स्वागत सत्कार किया जा रहा है जिससे कि अन्य दूसरी प्रतिभा का भी मनोबल बढ सके।
इसी स्वागत सत्कार की कडि मे मंगलवार शाम को बैरवा के सम्मान मे सर्वसमाज के प्रतिष्ठित नागरिक उनके घर पर पहुंचे। भूपेंद्र ने बैरवा समाज के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। भूपेंद्र के पिता महेश चंद बैरवा को भी इस अवसर पर विशेष तौर पर धन्यवाद दिया कि जिन्होंने 6 बच्चे और बूढ़े मां बाप की जिम्मेदारी होते हुए भी अपने बच्चों की परवरिश और उनकी शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दिया।
इसी का परिणाम है कि बेटे ने नीट परीक्षा में सलेक्शन लेकर समस्त बैरवा समाज का और माता-पिता की परवरिश का मान रखा। इस दौरान उम्मेदी लाल मीना (विधायक पुत्र) , किशन लाल मेहरा (रिटायर्ड मेलनर्स) , भगवान सहाय मास्टर ,भगवती बैरवा ,धनपाल मीणा पूर्व सरपंच , लीलाराम बैरवा ,नवल मीना , देवेन्द्र कुमार मेहर (कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष),लखन लाल मीणा , राधेश्याम बेरवा ,ओम प्रकाश बेरवा, चेतराम मीणा ,जगदीश मीणा सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे एवं बैरवा समाज व समस्त ग्रामवासियों के साथ उम्मेदी लाल मीना ने महेश चंद बैरवा एवं उनके बेटे भूपेंद्र का माला व साफा पहनाकर मान सम्मान किया।