अमृत महोत्सव कार्यक्रम मे रैणी प्रधान प्रतिनिधी के सानिध्य मे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाई-वे पर 1321 पौधे लगाए
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के पिनान कस्बे से गुजर रहे दिल्ली- मुंबई(बडोदरा) एक्सप्रेस हाई वे के पिनान टोल प्लाजा पर आजादी का अमृत महोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण सन्तुलन बनाए रखने की दृष्टि से वृक्षारोपण करते हुए रैणी प्रधान प्रतिनिधि मांगेलाल मीना (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर पीडब्लूडी) के सानिध्य मे 1321 फलदार , छायादार पौधे लगाए।
इस कार्यक्रम के दौरान रैणी प्रधान प्रतिनिधी मीना के साथ में सुनील कुमार मिश्रा (केसीसी के परियोजना प्रबंधक NHAI) , गजेंद्र सिंह जादोन , देवेन्द्र सिंह चौहान , शिवदयाल डीलर , नूर मोहम्मद खान , भुट्टा खान , जयवर्धन सिंह, शाहरुख खान , सत्येन्द्र सिंह एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य ग्रामीण नागरिको ने वृक्षारोपण करके मातृभूमि को हरा भरा रखने का संदेश दिया।
मिडिया को यह सारी जानकारी आरडी बैरावण्डा के द्वारा दी गई है।