मुंडावर में दी आर्टिस्ट मानव सेवा समिति बहरोड़ का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह हुआ आयोजित
मुंडावर (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) दी आर्टिस्ट मानव सेवा समिति बहरोड़ का शनिवार को मुंडावर के पीपली गांव में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ साथ ही इस मौके पर नई कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों ने समाज सेवा कार्यों में लगे रहने की शपथ ली। मुंडावर क्षेत्र के गांव पीपली रामबास में शनिवार को भारी संख्या में समाजसेवी आर्टिस्टो की चहल पहल नजर आई। ये सभी कलाकार पीपली गांव में आयोजित शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में सिरकत करने आए थे।
बहरोड़ कस्बे में संचालित एक समाज सेवी संगठन दी आर्टिस्ट मानव सेवा समिति बहरोड की नई कार्यकारिणी का पिछले माह गठन किया गया था। जिसके बाद अब शनिवार को कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों ने सपथ ली और भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सभी समाजसेवी लोगों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने माने सेलिब्रेटी दी ग्रेट स्टंटमैन मैजिशियन शिवकुमार रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवलित कर किया। कार्यक्रम में आर्टिस्टों के लिए एक बचत योजना की शुरुआत भी की गई जिससे कलाकारों को आपातकाल के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
समिति के मीटिंग पूर्व व्यवस्थापक हितेंद्र आर्टिस्ट ने बताया कि दी आर्टिस्ट मानव सेवा समिति बहरोड एक समाजसेवी संगठन है जो सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाता है। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मृत्यु भोज बंद करो, बाल विवाह को रोको, जल बचाओ, बिजली बचाओ, पॉलिथीन हटाओ, पर्यावरण सुधारो सहित कोरोना महामारी से बचाव के नारा लेखन कर समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करता है। इस का सम्मान समारोह कार्यक्रम शनिवार को 12 बजे प्रारम्भ हुआ जिसमें अलवर,बहरोड़,बानसूर,कोटकासिम,शाहजहांपुर,नीमराना,खैरथल,मुंडावर,सोड़ावास, बर्डोद,माजरी सहित हरियाणा के महेंद्रगढ़ और नारनौल, कांवी, नांगल चौधरी से भी आर्टिस्ट लोगों ने भाग लिया।