नगर पालिका ने यहां हटाए अतिक्रमण:चला पीला पंजा
लक्ष्मणगढ़, अलवर (कमलेश जैन)
लक्ष्मणगढ़ कस्बे में नगर पालिका द्वारा सोमवार को कस्बे के पुराने बस स्टैंड जालूकी रोड से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नाले पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाया।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जगदीश खीचड़ के निर्देशन मे पुलिस जाब्ते के साथ एसआई राहुल मीणा कुलदीप मीणा चेतराम मय टीम सफाई निरीक्षक एवं सफाई कर्मचारियों की टीम 11:00बजे जेसीबी, लोडर व ट्रैक्टर ट्रोलिया लेकर मोदी पेट्रोल पंप के कॉर्नर भगत सिंह सर्किल जालूकी रोड पर पहुंचे। टीम ने गंदे पानी निकासी के नाला - नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर बनाई गये चबूतरा चौकियां व पट्टियां टीन शेड जेसीबी चलाकर हटाई। अतिक्रमण हटाने के संबंध में अधिशासी अधिकारी से यह जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त के इस निर्देश के आधार पर बरसाती मौसम को ध्यान में रखते हुए गंदे पानी निकासी की नाली व नालों की सफाई व्यवस्था के लिए उन पर किए गए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया है। उक्त आदेश की पालना में नाले - नालियों को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है। कार्रवाही के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। नगर पालिका प्रशासन को कोई विरोध नहीं सहना पड़ा।
थानाधिकारी श्रीराम मीणा के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। इस संबंध में मनोज सैनी ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर की गई कार्यवाही पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पालिका प्रशासन ने पक्षपात पूर्ण व्यवहार किया है। जहां नाला- नालियों पर वर्षों से अतिक्रमण है। वह नहीं हटाए गए हैं। पालिका प्रशासन ने कहा है कि इस अभियान की अभी शुरुआत है यह अभियान सभी रोडो परअभी जारी रहेगा। पानी निकासी मार्गो सेअतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए सर्वे करवाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान बदस्तूर जारी रहेगा।