मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
सकट कस्बे के बांके बिहारी जी महाराज मंदिर में मंगलवार को माघ कृष्ण पक्ष की एकादशी को सखी मंडल की महिला श्रद्धालुओं के द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजन किया गया। मंदिर के महंत देवादास महाराज ने बताया कि इस मौके पर बाबा श्याम श्री बांके बिहारी जी हनुमान जी गणेश जी व दुर्गा माता का भव्य दरबार सजाया गया। भजन कीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल के द्वारा गणपत जी महाराज तुम्हारा क्या कहना,, गणेश वंदना गाकर की। वही गणेश वंदना के बाद महिलाओं ने श्याम बाबा का भजन मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने सहित हनुमान जी का भजन थारी जय हो पवन कुमार मैं वारी जाऊं बालाजी व रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी न्यारी भजन गाकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। वही श्याम बाबा का भजन सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं, लगे कुटिया दुल्हन सी मेरे सरकार आए हैं,, व माता का भजन लगन मैया से लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा भजन की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं से खूब तालियां बजवाई। भजन कीर्तन कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ किया गया। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को बाबा श्याम श्री बांके बिहारी जी राधाजी गणेश जी व हनुमान जी आदि देवी-देवताओं को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट