खेड़ली गांव में भागवत कथा में कृष्ण रुक्मणी विवाह पर महिलाओं ने गाए मंगल गीत
सकट,अलवर (राजेंद्र मीणा)
सकट 27 अगस्त सकट क्षेत्र के गांव खेड़ली स्थित शिव मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दौरान रविवार को कृष्ण रुक्मणी विवाह का प्रसंग हुआ। कथा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कथा व्यास पं नरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि भगवान प्रेम के भूखे होते हैं। भागवत श्रवण से मनुष्य के सभी मनोरथ सहज ही पूर्ण हो जाते हैं। ईश्वर की भक्ति में ही शक्ति निहित है।
उन्होंने महारास गोपी विरह किशोरी उद्व मिलन कृष्ण रुक्मणी विवाह आदि के प्रसंगों का वर्णन किया। कृष्ण रुक्मणी विवाह में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर कन्यादान किया। महिलाओं ने बधाई व मंगल गीत गाए। भगवान श्री कृष्ण के जयकारों से संपूर्ण वातावरण धर्ममय हो गया। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण व रुक्मणी की जीवंत झांकी सजाई गई। आयोजक रामकरण मीणा (मंडावत) ने बताया कि कथा सुनने प्रतिदिन गांव खेड़ली के अलावा लाकी वीरपुर बीधोता मंडावरी प्रधाना का गुवाडा कुंडला देवती रामसिंहपुरा सकट सहित अन्य गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कथा का समापन पूर्णाहुति व भंडारे के साथ 29 अगस्त को होगा। वही इसी दिन पद दंगल का आयोजन किया जाएगा पद दंगल में गोपाल सैनी भूलेरी व अर्जुन लाल मीणा गढी गेरोटा एण्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा धार्मिक और पौराणिक कथाओं की प्रस्तुति दी जाएगी।