भाजपा के प्रवासी विधायक सुभाष तिवारी (प्रयागपुर, उत्तरप्रदेश) ने टहला भाजपा मंडल कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की
गोलाकाबास,अलवर (रितीक शर्मा)
गोलाकाबास - थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रवासी विधायक सुभाष तिवारी (प्रयागपुर, उत्तरप्रदेश) ने रविवार गोलाकाबास स्थित टहला भाजपा मंडल कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गई ।
प्रवासी विधायक सुभाष तिवारी ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़के श्रतिग्रस्त है, बिजली कटौती अधिक चल रही है, जल चुके ट्रांसफार्म बदलने में काफी दिन लेते है जबकि हमारे यूपी मे अधिकतम 48 घंटे मे नया ट्रांसफार्म लग जाता है ओर ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति होती है।
राजस्थान में कांग्रेस सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना सहित केंद्र की अन्य जनहितकारी योजनाओं में रुचि नहीं लेती है क्योंकि वे जानते है मोदी जी का नाम हो जाएगा कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करके जनता को जाति व धर्म के नाम पर लड़वाती है भेदभाव करती है भाजपा सबका साथ सबका विकास मे विश्वास करती है उसके अलावा कांग्रेस जनता से झूंठे वादे तथा शिल्यानास करके विकास कार्य अधूरे छोड़ती है जबकि भाजपा जनता से किए गए वादे समय पर पूरे करती है तथा शील्यानास में विश्वास नहीं करके विकास कार्यों को पूर्ण करने में ज्यादा विश्वास रखती है गत चुनावी सभा में अलवर में कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी की घोषणाएं की थी वह आज दिनांक तक किसानों की कर्ज माफी की घोषणा पूरी नहीं की जिसके चलते कई गरीब किसानों का ऋण चुकता नहीं होने पर उनकी जमीन कुर्क होकर नीलाम हो गई जबकि भाजपा ऐसे झूठे वादे नहीं करती है थानागाजी विधानसभा सीट ही नहीं अबकी बार राजस्थान में दो तिहाई बहुमत से भी अधिक सीटों पर भाजपा विजय होकर सरकार बनाएगी क्योंकि कांग्रेस के वादों से आमजन परेशान है ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा चिकित्सा पेयजल इत्यादि की व्यवस्था सही नहीं है यातायात के साधन नहीं है ग्रामीण क्षेत्रों में इन समस्याओं से यातायात के साधन नहीं है ग्रामीण क्षेत्रों में इन समस्याओं से आमजन परेशान है
प्रेस वार्ता के दौरान विधानसभा प्रभारी नेमीचंद जैमन, विधानसभा संयोजक सुरेश चंद शर्मा,विधानसभा विस्तारक हेमंत जकड़ी सहसंयोजक राजेंद्र शर्मा ,सदस्यता अभियान संयोजक लालाराम बागड़ा, टहला ब्लॉक मंडल अध्यक्ष राम राय शर्मा, संयोजक रजनीकांत पटेल, भाजपा नेता श्रीकांत सैदावत, दयानंद शर्मा, रोहिताश घांघल, हरीश पायला, श्याम जोनेटा, कृष्ण अवतार शर्मा,कार्यकर्ता सियाराम सैनी, सुरेश शर्मा राजपुर, सुरेश भ, हिमांशु शर्मा, मोहन शर्मा सहित कई अन्य भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे