फेसबुक पर फर्जी आईडी बना OLX पर ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार
अलवर,राजस्थान
रामगढ़ थाने में कार्यरत प्रशिक्षु डीएसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि फेसबुक पर फर्जी आईडी बना और ओ एल एक्स पर वाहनों की बिक्री के फोटो लगा ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के आशिक और आरिफ 2 सदस्यों को रामगढ़ थाना पुलिस ने कल शाम को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से 3 मोबाइल बरामद किए गए जिसमें लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के ट्रांजैक्शन के सबूत मिले हैं।
डीएसपी ने बताया कि एसपी महोदय के निर्देशानुसार ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह पर निगरानी की जा रही थी कि कांस्टेबल मदनलाल ने बताया कि मेरे मोबाइल पर एक एनफील्ड मोटरसाइकिल ओ एल एक्स पर बेचने का मैसेज आया है और इसमें एक फौजी की फेसबुक आईडी दिखाई दे रही है जो कि फर्जी लग रही है इस पर डीएसपी राजेंद्र कुमार द्वारा निगरानी करने को कहा गया और ठग गिरोह को पकड़ने का प्लान बनाया गया।
कांस्टेबल मदनलाल द्वारा ग्रुप सदस्य के संपर्क किया गया तो सौदा ₹44000 में तय किया गया जिसमें ठग आशिक द्वारा गूगल पर अकाउंट में 15 सो रुपए एडवांस जाने की बात कही गई इस पर मदनलाल ने गूगल पर अकाउंट मैं पैसे डालने से असमर्थता जता और किसी खाते में डालने के लिए कहा तो हगने फोन पर अकाउंट के माध्यम से डालने के लिए कहे अपना मोबाइल नंबर दिया जिसने मदनलाल द्वारा 1500 रुपए फोन पर अकाउंट के माध्यम से डलवा अलवर आईटी सेल की सहायता से ठगों की लोकेशन जांच कर ठग्गों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की और पिपरोली गांव निवासी अरसद और इरफान को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया जिंहें आज रिमांड केलिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।