अवैध देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित मुलजिम गिरफ्तार
गोविन्दगढ़ अलवर
गोविंदगढ़ थाना पुलिस के द्वारा अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में चलाए जा रहे आर्म एक्ट के विशेष अभियान के तहत एक युवक को अवैध देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया
गोविंदगढ़ थाना अधिकारी सज्जन सिंह नेहरा ने बताया कि 18 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर गांव चिमरवाड़ा से गंदीका की तरफ एक व्यक्ति हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर आ रहा है जिसके पास अवैध देसी कट्टा होना बताया गया
इस सूचना पर हेड कांस्टेबल कुंवर सिंह मय जाप्ता के गंदीका से चिमरवाड़ा के कच्चे रास्ते पर पहुंचे तो उन्हें चिमरवाडा की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई नजर आई जिससे जाप्ता की मदद से पकड़ा मोटरसाइकिल सवार ने अपना नाम सुरजीत सिंह उर्फ बुध सिंह पुत्र प्रताप सिंह जाति राय सिख उम्र 35 वर्ष निवासी फ़ूटाकी थाना सीकरी जिला भरतपुर होना बताया मुलजिम की कमर की आंट में देसी कट्टा 315 बोर लोडेड मिला जिसे अनलोड किया गया कट्टा व जिंदा कारतूस को जप्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया और मुलजिम को गिरफ्तार कर धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया
गाढ़ित टीम –गोविन्दगढ़ थानाधिकारी सज्जन सिंह नेहरा ,कुवर सिंह HC,विनोद कुमार ,अजित सिंह ,विनोद ,बच्चन सिंह ,गुरपेज सिंह इस कार्यवाही मे सम्मलित थे