विधायक एवं जिला कलेक्टर ने संयुक्त उच्छिष्ट उपचार संयंत्र के संचालन एवं संधारण हेतु गठित प्रबोधन समिति की ली बैठक

Aug 24, 2023 - 22:08
Aug 24, 2023 - 22:38
 0
विधायक एवं जिला कलेक्टर ने संयुक्त उच्छिष्ट उपचार संयंत्र के संचालन एवं संधारण हेतु गठित प्रबोधन समिति की ली बैठक

भिवाडी, खैरथल – तिजारा (मुकेश शर्मा)

भिवाडी के बीड़ा सभागार में तिजारा विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक एवं जिला कलेक्टर, खैरथल - तिजारा के द्वारा संयुक्त उच्छिष्ट उपचार संयंत्र के संचालन एवं संधारण हेतु गठित प्रबोधन समिति की बैठक ली गई। बैठक के दौरान भिवाडी में संचालित सीईटीपी के संचालन एवं संधारण, सीईटीपी के अपग्रेडेशन कार्य एवं रीको के द्वारा भिवाडी औद्योगिक क्षेत्र में डाली गई कन्ड्युट लाईन से उद्योगो के कनेक्शन तथा भिवाड़ी के एसटीपी के संचालन के सम्बन्ध में प्रगति की समीक्षा की गई समीक्षा के उपरान्त निर्देश दिये गये कि सीईटीपी संचालक निवाडी जल प्रदूषण निवारण एसोसिएशन एवं रीको भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में संचालित सभी इकाईयों का दिनांक 31.08.2023 तक जेडएलडी प्लांट के कन्ड्युट से जुडवाया जाना सुनिश्चित करे एवं सीईटीपी संचालक इस सम्बन्ध में सभी इकाईयों को निर्देश जारी करे कि तय समय सीमा में कनेक्टिीविटी कार्य पूर्ण नहीं किये जाने की स्थिति में भिवाडी की वर्तमान जल भराव एवं प्रदूषण की स्थिति के मददेनजर औद्योगिक इकाईयों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी। रीको को नव निर्मित जेडएलडी प्लांट के आर ओ सेक्शन तक कार्यों को दिनांक 05.09.2023 तक पूर्ण कर प्लांट को शुरू करने हेतु निर्देश दिये गये आयुक्त नगर परिषद, भिवाड़ी को क्षेत्र की सभी नालो की सफाई, जाम हो गई सीवर लाईनों को खुलवाने तथा एसटीपी प्लांट के सुचारू संचालन हेतु दिनांक 31.08.2023 तक पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि उक्त सभी कार्यों को तय समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी। माननीय विधायक विधान सभा तिजारा के द्वारा बताया गया कि चौपानकी एवं खुशखेडा क्षेत्र में सीईटीपी नहीं होने के कारण यहाँ भी जल प्रदूषण की गम्भीर समस्या बनी हुई है। श्रीमान जिला कलक्टर द्वारा रीको को निर्देशित किया गया कि उक्त सम्बन्ध में कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की जावे ताकि इन कार्यों में आ रही बाधा से सरकार को अवगत कराकर आम जन को राहत प्रदान की जा सके।

 बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बीडा, भिवाडी, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, रीको, नगर परिषद, जिला उद्योग केन्द्र, वन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow