अवैध ऑवरलोडिंग खनन सामग्री से भरे एक दर्जन डम्फर , छ:चालक गिरफ्तार
पहाड़ी,डीग (भगवानदास)
पहाड़ी -लम्बे समय बाद स्थानिय पुलिस ने मंगलवार को ऑवरलोडिंग खनन सामग्री से भरे दर्जनो डम्फर एंव आधा दर्जन चालको -परिचाल को बडी मश्क्त के बाद गिरफ्तार कर कार्रवाही को अंजाम दिया है।जबकि परिवहन विभाग इन रसूखदारो के खिलाफ कार्रवाही करने लापरवाही बरतता आ रहा है।
मेवात के पहाड़ी, कामां क्षेत्र में वैध-अवैध का खनन कारोबार बडे पेैमाने पर चल रहा है।करोबारी रसूखदार बनने के बाद पुलिस व परिवहन विभाग कार्रवाही के नाम पर खानापूॢत करता रहा है। इसी क्रम में पहाडी क्े नऐ थाना प्रभारी रामअवतार मीणा के पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस ने सेामवार रात्रि को करीब एक दर्जन ऑवरलोडिंग खनन सामग्री से भरे डम्फरो के खिलाफ कार्रवाही को अंजाम देकर आधा दर्जन चालको को बडी मुश्किल से गिरफ्तार किया है।जबकि अन्य चालक डम्फर छोडकर फरार हो गए है। पुलिस ने परिवहन विभाग को सूचित कर दिया। जिस पर परिवहनविभाग ने एक लाख 40 हजार रूपये के करीब जुर्मना बसूल किया है। वही चालक व परिचालको शातिंभग मे गिर$फ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया।जहॉ से उन्हे रिहा कर दिया गया है।
ये गिरफ्तार-
पुलिस ने हरियाणा के उटावड निवासी अहमद पुत्र आजाद, हथिन निवासी रफीक पुत्र तयैब,थाना डीग के बहज निवासी विष्णु पुत्र बदन सिह ठाकुर,खोै पसोपा निवासी रामनिवास पुत्र रतन गूर्जर,अलवर के लक्ष्मणगढ़ निवासी मुकीम पुत्र सुलेमान, तिजारा के बागौर निवासी राहुल पुत्र अजरूदीन को गिरफ्तार किया गया। जिन्हे बाद में न्यायालय ने रिहा कर दिया है।
इनकी कहना है -
रामअवतार मीणा थाना प्रभारी पहाड़ी का कहना हेै अवेध खनन समग्री से भरे ऑवलोडिंग डम्फरो के खिलाफ कार्रवाही कर एक दर्जन डम्फरो को पकडा गया। परिवहन विभाग को सूचित कर उनके द्वारा लगभग १लाख ४०हजार रूपये का जुर्मना बसूल किया गया है।चालक परिचालको शातिँभग में गिरफ्तार किया गया है।