कस्बे मे कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर पालिका ने बाजारों मे कराया हाइपोक्लोराइट का छिड़काव
राजगढ़,अलवर
राजगढ़ कस्बे में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर नगर पालिका ने रविवार को हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया। विगत दिनों कस्बे के मालाखेड़ा बाजार में नो कोरोना पॉजिटिव के आने से प्रशासन सहित चिकित्सा प्रशासक मे गमागमी का माहौल रहा। कस्बे मे रविवार को सम्पूर्ण बाजार बंद होने से नगर पालिका प्रशासन की ओर से रविवार को मालाखेडा बाजार, चौपड़ बाजार सहित प्रमुख बाजारों में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। काफी समय से राजगढ़ क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों कि संख्या नही होने के कारण प्रशासन ने राहत भरी सास ली थी। लेकिन इन दिनों मालाखेडा बाजार मे आये कोरोना पॉजिटिव मरिजो ने प्रशासन कि सिरदर्दी बढ़ा दी है। रविवार को राहत भरी खबर ये रही मालाखेड़ा बाजार में 14 जुलाई को मेडिकल टीम ने 91 लोगो के सेंम्पल लिए इनमे शेष की रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव पाई गई है। इनके अलावा संक्रमित लोगो के नज़दीकी संपर्क मे आये लोगो की रिपोर्ट आना शेष है।
- रिपोट:- महावीर सैन