दीवाली महोत्सव को लेकर उत्साहित दिव्यांग बच्चों ने दीवाली के लिए सजाए दीये
अलवर,राजस्थान
बहरोड :- त्यौहार हमारे जीवन को नए उत्साह और उमंग से भर देते है। हमारी संस्कृति, हमारी मान्यताएं हमें जीवन जीने की कला सिखाते है। जहाँ सभी दीवाली महोत्सव को लेकर उत्साहित है वहीं मंथन स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चंर भी इस दीपोत्सव को विशेष बनाने का प्रयास कर रहे हैं। निदेशक डॉ. सविता गोस्वामी ने बताया कि गत वर्ष की भाँती इस वर्ष भी दिपावली विशेष मंथन आर्ट गैलरी का शुभारंभ किया गया। विशेष शिक्षक के प्रशिक्षण व निरीक्षण में अधिगम अक्षमता से ग्रसित बालिका खुशबू द्वारा मिट्टी के दीये सजाए गए, उनमे मोम व फुलबत्ती की सहायता से उन्हें परंपरागत रूप दिया गया व रेडीमेड दीये तैयार किये गए है। साथ ही फ्लॉवर पॉट, बन्दरवाल सहित अन्य सजावट का सामान तैयार किया गया। डॉ. पीयूष गोस्वामी ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को स्वरोजगार से जोड़ना है ताकि वे भविष्य में इसके द्वारा अपनी आजीविका का साधन अर्जित कर सकें। आर्ट गैलरी शुभारंभ के अवसर पर घनश्याम यादव, ललिता प्रजापत, रामसिंह मोरोड़िया, प्रदीप यादव सहित अन्य जन मौजूद रहे।
- योगेश शर्मा की रिपोर्ट