मोबाईल वितरण शिविर में अव्यवस्थाओ का आलम : 15 दिनों से मोबाईल के लिये चक्कर लगा रही है छात्राऐ
अलवर (महेश मीणा) लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका के मौजपुर में चल रहे राजीव गांधी मोबाईल वितरण में शिविर में खासी धांधली हो रही है। जिससे मोबाईल लेने के लिये पहुच रही महिलाओं व छात्राओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार मोबाईल वितरण शिविर में प्रोग्रामर की लापरवाही के चलते अव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है। मोबाईल पाने के लिये महिलाएं अपना घरेलू व कृषि तथा छात्राएं अपनी पढ़ाई छोड़कर अल सुबह ही शिविर में मोबाईल पाने के लिये पहुच जाती है
लेकिन पूरे दिन भूखे प्यासे लाइन में लगने के बाद अधिकांश महिलाओं व छात्राओं को मोबाईल नही मिल पा रहे है। पूरे दिन शिविर में 100-120 मोबाईल ही वितरित किये जा रहे है। शिविर में आये लोग मोबाईल वितरण में भी भेदभाव करने के आरोप लगा रहे है। शिविर में आई छात्रा साक्षी मीना, आँचल सैनी, गरिमा बाई, मीनाक्षी सैनी, सोनिया सहित अन्य कई छात्राओं ने बताया कि उनका 12 सितंबर का टोकन बना हुआ था। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें मोबाईल नही मिला।
ऐसे में छात्राएं अपनी पढ़ाई छोड़कर शिविर में मोबाईल लेने के लिये बार बार चक्कर काटने को मजबूर है। वही मीडिया कर्मियों ने शिविर में चल रही धांधली की शिकायत एसडीएम सुभाष यादव से की। वही एसडीएम के निर्देशन पर तहसीलदार मौके पर पहुचे और जहां लोगों ने तहसीलदार को शिविर में अव्यवस्थाओं व धांधली के बारे में शिकायत की। जिस पर तहसीलदार ने प्रोग्रामर को मौके पर बुलाया। इस दौरान प्रोग्रामर के शिविर स्थल से बाहर बैठ कर टोकन नही बंनाने के लिये पावंद किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।