महामहिम राज्यपाल मिश्र के कर कमलों द्वारा होगा गणेशायण ग्रन्थ का विमोचन

Sep 28, 2023 - 17:17
 0
महामहिम राज्यपाल मिश्र के कर कमलों द्वारा होगा गणेशायण ग्रन्थ का विमोचन

उदयपुरवाटी  (सुमेर सिंह राव )  ग्लोबस इवेंट एंड मैनेजमेंट प्रा लिमिटेड के तत्वावधान में जयपुर के राजमन्दिर टॉकीज में कवि सम्मेलन व पुस्तक विमोचन होगा। खेतड़ी से रतन कुमार शर्मा ने बताया कि सूरजगढ़ निवासी साहित्यकार  विश्वनाथ शर्मा "विमद "द्वारा बावलिया बाबा के जीवन वृतांत व चमत्कारों पर आधारित रचित ग्रन्थ गणेशायण का विमोचन 9 अक्टूबर को रात्रि साढ़े आठ बजे महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र के कर कमलों द्वारा होगा। शर्मा ने बताया कि इस ग्रन्थ में रामचरित मानस की तरह सोरठे,दोहे, छंद तथा चौपाइयों का प्रयोग किया गया है।बाबा के बचपन की बाललीला से लेकर समाधि तक तथा भक्तों को दिखाए गए चमत्कारों का बहुत ही सटीक चित्रण किया गया है। इसके प्रकाशन से पहले काशी विद्यापीठ के विद्वानों व जानकारों से शोधित व अनुमोदित किया गया है।विमोचन के बाद कवि सम्मेलन होगा जिसमें अरूण जैमिनी,डॉ प्रवीण शुक्ल,चिराग जैन, कवयित्री डॉ सोनरूपा विशाल, विवेक पारीक,पी के आजाद व कवि विश्वनाथ विमद कविताएं पेश करेंगे।इस दौरान विश्व विख्यात भजन गायिका सुश्री अंजलि द्विवेदी के नए गीत संग्रह "राम को लाने वाला ही राम का देश चलाएगा" का भी विमोचन होगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................