पौख में पहाड़ी क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर दर्जनों सरपंचों ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत को दिया ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) बाघोली पौख मे मंगलवार को अभिनंदन समारोह में आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को उदयपुरवाटी पहाड़ी क्षेत्र के गांवों में पानी की समस्या को लेकर उदयपुरवाटी सरपंच फोरम के अध्यक्ष व चंवरा भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष जतन किशोर सैनी के नेतृत्व में दर्जनों सरपंचों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां बारिश की अधिकता रहती है। पहाड़ियों से छोटे बड़े नाले निकलते हैं। पक्का बांध निर्माण नहीं होने की वर्षा का पानी बहकर व्यर्थ चला जाता है। पूर्व में केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना योजना के अंतर्गत इस पहाड़ी क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत हुई है लेकिन अभी तक पहाड़ी क्षेत्र के कई गांव इस योजना से लाभान्वित नहीं हुए हैं। सरपंच शेरावत ने ज्ञापन के माध्यम से मांग कर कहा कि जल संचय योजना के अंतर्गत पक्का बांध निर्माण किया जाए और जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र के गांवो को पूरा लाभ दिया जाए। वही एडवोकेट जतन किशोर सैनी भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चंंवरा द्वारा ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि पहाड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराय, बाघोली, जोधपुरा, पापड़ा, पचलंगी, जहाज, मनकसास, मंडावरा, छापोली, बागोरा, नांगल, गुड़ा, गुड़ा ढहर, पोंख, नेवरी, किशोरपुरा, दीपपुरा, ककराना, चंवरा आदि में बारहमासी पेयजल समस्या है। पहाड़ी क्षेत्र की इन ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन व कुंभाराम लिफ्ट कैनाल योजना का कार्य नगण्य है। इस क्षेत्र के ग्रामीण नरेगा श्रम राशि से टैंकर डलवाते हैं इसलिए पीने के पानी की इस भयंकर समस्या का स्थाई समाधान किया जाए।