सूर्य का महत्व बताते हुए, कराया सामूहिक सूर्य नमस्कार
गुरला (बद्रीलाल माली) सूर्य सप्तमी 15 फरवरी 2024 को राजस्थान के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में सामूहिक सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा। आज पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी भंवरलाल शर्मा एवं भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में सूर्य नमस्कार के अभ्यास की शुरुआत करते हुए सभी को आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सूर्य नमस्कार के मंत्र एवं विभिन्न आसनों की 12 स्थितियों का दक्षता व कुशलता के साथ अभ्यास कराया तथा योग प्राणायाम के महत्व को समझाया। प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी के अनुसार आज से ही प्रतिदिन प्रार्थना सभा में नियमित सूर्य नमस्कार का अभ्यास शुरू कर दिया गया है, जिसमें छात्र-छात्राओं व स्टाॅफ के सदस्यों को नियमित सूर्य नमस्कार करवाया जाएगा। जिससे सूर्य सप्तमी 15 फरवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार के बड़े आयोजन में सभी दक्षता व कुशलता के साथ सही सूर्य नमस्कार कर सकेंगे। महामंत्री जोशी ने सूर्य किरणों को जीवन के लिए उत्तरदायी, स्वास्थ्यवर्धक बताते हुए कहा कि पृथ्वी पर प्रकाश और ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत सूर्य है। सामूहिक सूर्य नमस्कार के इस अभ्यास में प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी उप प्राचार्य भारती शर्मा,, सोनू खटीक, प्रेम शंकर जोशी ,प्रीति शर्मा व्याख्याता ममता शर्मा ,नीलम परिहार, महावीर जीनगर, सहित 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में व्याख्याता (शारीरिक शिक्षा) सुनील खोईवाल, विकास जोशी नाहर सिंह मीणा, कुसुम तोदी ,सोनू शर्मा , कौशल्या राव, का विशेष सहयोग रहा।