बोलोरो की टक्कर से दवाई लेने जा रहे मां बेटे की दर्दनाक मौत एक मासूम घायल: पुलिस जांच में जुटी
किशनगढ़बास (अलवर, राजस्थान) अलवर जिले के किशनगढ़बास के नौगावा की तरफ से आ रही एक एक बोलेरो गाड़ी ने तीन लोगों को कुचल दिया जिससे मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई तो वही 10 साल का बच्चा घायल हो गया , हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। सड़क हादसे को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला के अस्पताल भेज दिया है, फिलहाल 10 वर्षीय लड़के का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर जिला के जटियाना निवासी भजनी प्रजापत 35 वर्षीय , कृष्णा 50 वर्षीय व 10 साल का लड़का बाइक पर सवार होकर अपने गांव जाटियाना से नंगली गांव दवाई लेने के लिए जा रहे थे, जैसे ही किशनगढ़ के पास मोटू चौराहे पर पहुंचे तो नौगामा की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो गाड़ी ने बच्चा सहित मां बेटे को कुचल दिया जिसमें 35 वर्षीय भजनी प्रजापत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 50 वर्षीय महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया , 10 वर्षीय लड़का अस्पताल में उपचाराधीन है जो मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहा है मरने वाले मां और बेटा बताए जा रहे हैं
बता दें कि हादसा इतना भयानक ताकि बोलेरो गाड़ी उलट-पुलट हो गई जबकि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है । घटना के बाद से बोलेरो चालक फरार बताया जा रहा है, वाई गांव के नसीम अहमद प्रत्येक्षदर्शी ने बताया कि यह भयंकर सड़क हादसा था, तेज गति से आ रही बोलेरो गाड़ी ने मोटर साइकिल सवार को कुचल दिया जिसमें मां बेटा की मौत हुई है जबकि बच्चा घायल है इस दर्दनाक सड़क हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है ।