ट्रांसफार्मर नहीं मिलने से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा: दो महीने से अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान /कमलेश जैन) घरेलू कनेक्शनों का ट्रांसफार्मर नहीं मिलने से परेशान हरसाना गांव के ग्रामीणों ने युवा भाजपा नेता राहुल पटेल के नेतृत्व में बुधवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम सुभाष यादव को ज्ञापन सौंपा।
राहुल पटेल हरसाना ने बताया कि हरसाना के मेवो का बास का घरेलू कनेक्शनों का ट्रांसफार्मर लगभग 2 माह पहले जलकर खराब हो गया था। ग्रामीणों के द्वारा ट्रांसफार्मर को विद्युत निगम कार्यालय में जमा कराने के बाद भी अभी तक दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं मिला। ऐसे में लोग लगभग 2 माह से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। साथ ही लोगों को इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर भी परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि वो ट्रांसफार्मर के लिए विद्युत निगम के अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं। लेकिन उन्हें अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं मिला। ज्ञापन में एसडीएम से ट्रांसफार्मर दिलवाने की मांग की।
इधर ज्ञापन में जल्द ही ट्रांसफार्मर नहीं मिलने की स्थिति में स्टेट हाईवे 35 पर जाम लगाने की भी चेतावनी दी। इस दौरान युवा भाजपा नेता राहुल पटेल हरसाना , खिल्लु खान, अजय खेड़ापति, सचिन जाट, छूटमल, जाकर, महासिंह, काडा बंडा, पप्पू, आसम, रहीम मोडा, गुडमल्ली, विशाल, दीलिप पंडित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।