अलवर में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलास्तरीय सम्मेलन का हुआ आयोजन: लोकतंत्र के तीनों स्तंभों पर नजर रखता है मीडिया- बीडी कल्ला
अलवर (राजस्थान/ अमित भारद्वाज) शिक्षा, कला एवं संस्कृति मंत्री और अलवर जिला प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि लोकतंत्र के तीन स्तंभों पर नजर रखने वाले मीडिया कि देश में महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान दौर में पत्रकारों को निष्पक्ष और संवेदनशील होकर समाजहित में अपने विचार रखने चाहिए। शिक्षा मंत्री कल्ला मंगलवार को अलवर में श्रमजीवी पत्रकार संघ के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ का 11वां वार्षिक जिलास्तरीय सम्मेलन मंगलवार को मोती डूंगरी स्थित होटल स्वरूप विलास पैलेस में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. कल्ला, जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश गुप्ता और वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। सम्मेलन के दौरान मंचासीन अतिथियों की ओर से जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों के चयनित 40 पत्रकारों को शोल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अलवर जिला प्रभारी कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला के द्वारा रामगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार भारद्वाज को स्मृति चिन्ह व शॉल उड़ाकर सम्मानित किया उसके उपरांत इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बदलते परिप्रेक्ष्य में मीडिया की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। कलेक्टर ने जनहित में सकारात्मक रुख अपनाते हुए महंगाई राहत कैंप का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किए जाने की अपील भी की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसपी आनंद शर्मा ने कहा की शासन प्रशासन और पुलिस के साथ ही मीडिया भी महत्वपूर्ण कड़ी है। एसपी ने मीडिया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सम्मेलन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने संगठन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए पत्रकारों के आवासीय आवंटन की प्रक्रिया को शुरू करने की मांग उठाई गई। कार्यक्रम के दौरान संघ की वार्षिक स्मारिका हमारी कलम- 2023 का भी अतिथियों की ओर से विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश गुप्ता की ओर से आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा की ओर से किया गया