सकट के रामेश्वर धाम बांके बिहारी एवं रघुनाथ जी मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव के दौरान हुआ भजन संध्या का आयोजन
सकट,अलवर
सकट कस्बा स्थित श्री रामेश्वर धाम वीर हनुमान, बांके बिहारी जी एवं रघुनाथ जी मंदिर में मंगलवार को पौष बड़ा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पौष बड़ा महोत्सव को लेकर कस्बे के बांके बिहारी मंदिर में महिला श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया वहीं रघुनाथ जी मंदिर में संगीतमयी सुंदरकांड के पाठ आयोजित होने के साथ ही रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर के महंत रमाकांत जैमन ने बताया कि भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत गायक पप्पू सोनी ने गणपति गणराज पधारो कीर्तन की तैयारी है गाकर की वही गायक बाबूलाल चौबे, हरिशंकर जैमन, मधुसूदन पांचाल व ओमी सैनी ने भगवान श्री राम का भजन मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे व हनुमान जी का भजन छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना एवं खाटू श्याम जी का भजन श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम जैसे भजनों की प्रस्तुतियों देकर सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमयी बना दिया।
भजनों की मधुर मधुर प्रस्तुतिओ के बीच कई श्रद्धालु थिरकते हुई नजर आए। इस मौके पर तीनों ही मंदिरों में विराजित हनुमान जी राम दरबार, रघुनाथ जी, बांके बिहारी जी, द्वारकाधीश व शिव परिवार की प्रतिमा की सुगंधित फूलों से मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम के अंत में महा आरती के बाद भगवान को पौष बड़ा की प्रसादी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर बांके बिहारी मंदिर के महंत देवादास महाराज, सीताराम जैमन, बाबूलाल जैमन, नवल किशोर जैमन, निरंजन जैमन, गोपाल पारीक, अशोक रावत, भगवती मेहरवाल, हरिमोहन झालानी, कालु राम प्रजापत, रतन लाल प्रजापत, अवधेश जैमन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट