भगवा रंग में रंगा सकट ध्वजा व शोभायात्रा निकाली। श्री राम के जयकारों से भक्तिमयी हुआ गांव
सकट,अलवर
सकट कस्बे में सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर ग्रामीणों ने बैंड बाजों व ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते भव्य ध्वजा एवं शोभा यात्रा निकाली। बांके बिहारी मंदिर के महंत देवादास महाराज ने बताया कि ध्वजा व शोभायात्रा कस्बे के श्री बांके बिहारी मंदिर से विधिवत ध्वजा पूजन के साथ रवाना हुई। जो कस्बे के सीताराम,चौथ माता, चर्तुभुजनाथ, रघुनाथ जी, थाई वाले हनुमान जी मंदिर होते हुए गांव की परिक्रमा करते हुए नदी किनारे स्थित श्री रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। ध्वजा व शोभायात्रा के दौरान भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी की झांकियां निकाली गई जो लोगों का आकर्षण का केंद्र रही। ध्वजा व शोभायात्रा के दौरान पुरुष श्रद्धालु व महिलाएं अपने हाथों में ध्वजा पताका लेकर प्रभू श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर आतिशबाजी की। ध्वजा व शोभायात्रा का ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन कर महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। वही गांव नारायणपुर के ग्रामीणों ने भी डीजे की धुनों के बीच भगवान श्री राम की भगवा ध्वज बाइक रैली निकाली। मौके पर नाथलवाड़ा सरपंच मुकेश मंडावरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल जैन, सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी, उपसरपंच पवन विजय, ग्राम विकास अधिकारी ललित मीणा, पटवारी दीपक शर्मा, महंत रमाकांत जैमन, राधे गोपाल झालानी, सत्य नारायण महेश्वरी, बाबूलाल चौबे, निरंजन जैमन, रुप किशोर जैमन, गोपाल विजय, दिनेश चौधरी, रामकेश मीणा, गोपाल प्रसाद लाटा, हरिमोहन झालानी, गजानंद झाड़ूलिया, पप्पू सोनी, हरिशंकर जैमन, अशोक रावत, अवधेश जैमन, मोहन विजय, भवानी शंकर मेहरवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट