सकट में शिव महापुराण कथा में हनुमान जन्म की कथा का सुनाया प्रसंग
सकट (अलवर/राजेन्द्र मीणा) सकट कस्बे के श्री बांके बिहारी महाराज मन्दिर में महंत देवा दास महाराज के सानिध्य में चल रही नव दिवसीय संगीतमयी श्री शिव महा पुराण कथा के आठ वें दिन गुरुवार को कथा वाचक संत कमल दास बापू ने कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को हनुमान जन्म की कथा का प्रसंग सुनाया गया। उन्होंने कहा कि अपनो से बड़े बुजुर्गो को हाथ जोड़कर प्रणाम करने से आशीर्वाद की प्राप्ति होने के साथ ही मनुष्य का आध्यात्मिक विकास होता है। कथा शुरू होने से पहले कथा के मुख्य यजमान श्याम लाल चौधरी ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ भगवान शिव जी व शिव महापुराण कथा की पूजा अर्चना की। शुक्रवार को कथा के अन्तिम दिन 12 ज्योति र्लिंग की कथाओं का वर्णन सुनाया जाएगा। कथा का समापन पर मंदिर में शनिवार को हवन पूजन व प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस मौके पर रामकरण मीणा, सत्यनारायण जैमन, कालु राम मीणा, ज्ञानवंती देवी मिश्रा, शांति देवी, मंगनी, गीता, बादाम, काली बाई सहित अन्य महिला श्रद्धाल मौजूद रहे।