मुकेश गोयल की नामांकन रैली में उमड़ा जन सैलाब
राजस्थान (इशाक खान/ जी एक्सप्रेस न्यूज) कोटपूतली सर्व समाज के लोकप्रिय नेता जन सेवक मुकेश गोयल ने गुरूवार को विधानसभा चुनाव 2023 हेतु स्वंत्रत उम्मीद्वार के रूप में अपना नामांकन पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी कोटपूतली को सौंपा। इससे पूर्व शहर के डाबला रोड़ स्थित सत्यम गार्डन में एक विशाल जन सभा आयोजित हुई, जिसमें कोटपूतली विधानसभा के हर गाॅव, ढाणी व मौहल्ले से हजारों की संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए। सभा को सम्बोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने एकजुटता के साथ कोटपूतली के स्वाभिमान की लड़ाई लड़ते हुए कोटपूतली को सर्वश्रेष्ठ बनाने का आह्वान किया। सभा को सम्बोधित करते हुए गोयल ने कहा कि यह लड़ाई कोटपूतली के स्वाभिमान की लड़ाई है। कोटपूतली के सभी समाज कोटपूतली को समर्थ व सशक्त बनाने के लिए प्रण के साथ जुटे हुए है।
गोयल ने कहा कि भय, भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त कोटपूतली बनाना ही हमारा उद्देश्य है। सभा के बाद रैली के रूप में सभी लोग सत्यम गार्डन से रवाना होकर मुख्य चैराहे,नगरपालिका तिराहे होते हुए फल व सब्जीमंडी परिसर पहॅुचे जहाॅ शिव मंदिर में धोक लगाने के बाद रैली विसर्जित हुई। लगभग 6 किमी लम्बी इस रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता होने के बाद भी रैली का अनुसासन प्रशंसनीय था। रैली में कार्यकर्ता उत्साह के साथ नाचते हुए चल रहे थे। कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को अपने कन्धों पर बैठा लिया। नामांकन रैली के दौरान गोयल ने मुख्य चैराहे पर स्थित ज्योतिबा फूले जी की प्रतिमा, नगरपालिका पार्क स्थित डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की व विकास पुरूष मुक्तिलाल मोदी की प्रतिमा व नगरपालिका तिराहे पर स्थित श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद भी लिया। इससे पूर्व मुकेश गोयल ने गुरूवार सवेरे विभिन्न मंदिरों में धोक लगाकर कोटपूतली की जीत की कामना की। नामांकन के लिए घर से निकलते समय मुकेश गोयल ने अपनी माता का आशीर्वाद भी लिया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे,