विधायक दीपचन्द खैरिया ने सीएचसी किशनगढ़ बास को मॉडल सीएचसी बनाने की घोषणा
25 लाख की लागत से उपकरण खरीद सहित कई बड़ी सौगात दी,किशनगढ़ बास को दो बड़े तौहफे के बाद तीसरी बड़ी सौगात
किशनगढ़ बास, अलवर
किशनगढ़ बास विधायक दीपचन्द खैरिया ने आज सीएचसी किशनगढ़ बास का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिय सीएचसी प्रभारी डॉ अतुल गौड़ को निर्देश दिए | विधायक के मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि इस अवसर पर विधायक खैरिया ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा चिकित्सा सुविधाओं पर ध्यान केन्द्रित करते हुए विधायकों को विधायक निधि से एक करोड़ रुपये प्रतिवर्ष चिकित्सा मद में खर्च करने के लिए अधिकृत किया है ,जिसके तहत सीएचसी किशनगढ़ बास को मॉडल सीएचसी बनाने की घोषणा करते हुए 25 लाख रुपये की लागत से आवश्यक उपकरण खरीद के लिए राशि स्वीकृत की ,जिसमे डिजिटल एक्सरे मशीन ,ब्लड सेल काउंटर 3 पार्ट ,कोट्री मशीन ,ड्रेसिंग ट्राली ,इमरजेंसी रिसक्सेसन किट ,मल्टी पैरामॉनिटर ,एक्सरे व्यूवर बॉक्स ,लैंप सेडोलेस , सीलिंग-लैंप ,पोर्टेबल लैंप ,कार्डियक मॉनिटर विथ डी–फेब्रिलेटर, इन्फ्रा-रेड-लैंप ,एक्सरसाइज़ टेबल आदि उपकरण ख़रीदे जायेंगे |साथ ही विधायक ने अस्पताल परिसर में एक सिंगल फेस बोरिंग लगाने की घोषणा की |
इस मोके पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रामकिशोर गोयल एव कनिष्ठ अभियन्ता देवीलाल चौधरी को मौके पर बुलाकर अस्पताल की ओपीडी के लिए दो कमरे एवं बायो वेस्ट कचरे के लिए एक टीन शेड व जनरेटर के लिए टीन शेड का जल्दी ही निर्माण के निर्देश दिए |विधायक खैरिया ने अस्पताल परिसर का निरिक्षण करते हुए साफ सफाई रखने के निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सक ओपीडी समय में मरीजों का ध्यान रखे ,किसी भी चिकित्सक एव स्टाफ की लापरवाही बर्दाश्त नही की जावेगी | विधायक खैरिया ने कहा जनता को ज्यादा से ज्यादा चिकित्सा सुविधा देने का मेरा संकल्प है ,जो मेरी प्राथमिकता में भी है | इस मौके पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रामकिशोर गोयल एव कनिष्ठ अभियन्ता देवीलाल चौधरी ,सीएचसी प्रभारी डॉ अतुल गौड़ , सर्जन डॉ अंकित गुप्ता , शिशु विशेषज्ञ डॉ घनश्याम खैरिया डॉ सुरेश पाटोदिया ,मेल नर्स प्रथम सत्यपाल चौधरी सतीष शर्मा ,दिनेश सोनी , समाज सेवी सतपाल गुर्जर, मोहम्मद कासिम मेवाती ,त्रिभुवन शर्मा मौजूद रहे |