शुभेच्छा फाउंडेशन बहरोड़ द्वारा फ़र्स्ट स्टेप रेस्क्यू टीम अलवर के सदस्यों का किया सम्मान
अलवर राजस्थान
शुभेच्छा फाउंडेशन बहरोड़ द्वारा फ़र्स्ट स्टेप रेस्क्यू टीम अलवर के सदस्यों का सम्मान किया गया एवँ वन्य जीव संरक्षण में काम आने वाले आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाये गये l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम मंत्री राजस्थान सरकार टीकाराम जूली रहे,सर्व प्रथम मुख्य अतिथि का शुभेच्छा फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ विजय मंडोवरा द्वारा साफा पहनाकर एवँ अंग वस्त्र ओढ़ाकर तथा सचिव अनुपमा शर्मा द्वारा गुलदस्ता एवँ स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवँ अभिनंदन किया गया l तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा टीम के सदस्यों का अंग वस्त्र ओढ़ाकर और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया गया, मुख्य अतिथि श्री जूली ने बताया की शुभेच्छा फाउंडेशन बहरोड़ द्वारा पूरे कोरोना काल में हज़ारों की संख्या में मास्क एवँ सेनीटाईजर निःशुल्क आम जनता को उपलब्ध करवाये गए हैं साथ ही कोरोना काल में अस्पतालों को मरीजों के सुगम इलाज हेतु इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर भी समय समय पर फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करवाये गए हैं जिसके लिये वे धन्यवाद के पात्र हैं, साथ ही फ़र्स्ट स्टेप रेस्क्यू टीम द्वारा सरिस्का एवँ अलवर क्षेत्र में वन्य जीवों के संरक्षण का जो कार्य निस्वार्थ भाव से किया जा रहा है
उसके लिए टीम लीडर विवेक जस्सीवाल एवँ संपूर्ण टीम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, अध्यक्ष डॉ विजय मंडोवरा ने बताया कि हमने सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक कोरोनावायरस महामारी से बचाव हेतु जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उन्हें पोस्टर एवं पंपलेट के जरिए सरकारी संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों में लगाकर एवँ लोगों को वितरित कर जागरूक करने एवँ जीव जंतुओं के प्रति दया भाव लोगों में जागृत करने का संकल्प लिया है इसी कड़ी में आज पुनः पोस्टर एवँ पंपलेट का भी विमोचन किया गया है, फाउंडेशन सचिव एवँ जिला पशु क्रूरता निवारण समिति सदस्य अनुपमा शर्मा ने बताया की कोविड-19 के दौरान भी हर पल वन्य जीवों के संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए फ़र्स्ट स्टेप रेस्क्यू टीम अलवर का सम्मान समारोह फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया है, इस अवसर पर फ़र्स्ट स्टेप रेस्क्यू टीम से विवेक जस्सीवाल, सूरज राजपूत , गजेंद्र सैनी, दीपक यादव, चेतन, शेखर, मयंक, भानू, कपिल, कृष्णा, नितिन एवँ शुभेच्छा फाउंडेशन से डॉ विजय मंडोवरा, अनुपमा शर्मा नितिन यादव मौजूद रहे